मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के डिस्टेंस की 56 परीक्षाएं अटक गई हैं। 12 साल से लंबित इन परीक्षाओं को अगस्त में कराने की बात कही गई थी, लेकिन अबतक परीक्षा के लिए फॉर्म भी नहीं भराया गया है। 12 हजार छात्र परीक्षा की रहा देख रहे हैं। डिस्टेंस प्रशासन का कहना है कि इन परीक्षाओं को कराने की जिम्मेदारी विवि के परीक्षा विभाग की है। डिस्टेंस के जिम्मे सिर्फ बीलिस की परीक्षा थी, जो करा ली गई है। इन लंबित परीक्षाओं को कराने के लिए परीक्षा विभाग को स्मारपत्र भेजा गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार का कहना है अगस्त के अंतिम सप्ताह से सितंबर के पहले सप्ताह तक परीक्षा शुरू करा दी जायेगी। डिस्टेंस के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का निर्देश कोर्ट ने दिया है। बीआरएबीयू के स्नातक से पीजी तक के छात्रों की परीक...