मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में चल रही पहली मेरिट लिस्ट का पीजी दाखिला शुक्रवार को समाप्त हो गया। शाम चार बजे तक 6401 छात्रों का नामांकन पोर्टल पर अपडेट हो चुका था। हालांकि, विवि की तरफ कॉलेजों को कहा गया है कि अगर किसी छात्र का नामांकन पोर्टल पर अपडेट होना बाकी रह गया हो तो वह उसे शनिवार को अपडेट कर सकते हैं। शनिवार के बाद छात्र का नामांकन पोर्टल पर अपडेट नहीं होगा। बीआरएबीयू में पहली मेरिट लिस्ट में 10 हजार 885 छात्रों का चयन किया गया था। पीजी में 11 हजार सीटों पर छात्रों का दाखिला लिया जाना है। अबतक एमए में 4145, एमकॉम में 873 और एमएससी में 1383 दाखिले हुए हैं। पहली मेरिट लिस्ट के बाद तीन मार्च को दूसरी मेरिट लिस्ट निकलेगी। बाकी बची सीटों पर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। सूत्रों ने बताया कि दूसरी...