धनबाद, नवम्बर 20 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में आयोजित दो दिवसीय आइडिया ट्राइव नवाचार प्रस्तुति प्रतियोगिता बुधवार संपन्न हो गई। इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल बीआईटी सिंदरी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालाजी के अंतर्गत झारखंड के सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के 126 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने जनजातीय समाज के सामाजिक व आर्थिक विकास को केंद्र में रखकर प्रभावी विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों का मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. प्रकाश कुमार, प्रो. एस सी दत्ता, प्रो. आर के वर्मा सहित कुल नौ सदस्य थे। बीआईटी सिंदरी के प्रेसिडेंट डॉ. प्रकाश कुमार ने कहा कि चयनित टीमों को सीड फंडिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...