धनबाद, जून 9 -- सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी इंटर्नशिप का हब बन गया है। यहां देशभर के नामी गिरामी संस्थानों के छात्र-छात्राएं विभिन्न डिसीप्लीन में इंटर्नशिप कर रहे हैं। इनमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना, एनआईटी दुर्गापुर, वनस्थली विद्यापीठ, बीआईटी सिंदरी, रामगढ इंजीनियरिंग कॉलेज, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोलकाता, केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, संस्कृत यूनिवर्सिटी मथुरा सहित लगभग 80 इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र बीआईटी सिंदरी से इंटर्नशिप कर रहे हैं। बीआईटी सिंदरी के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन डॉ घनश्याम ने बताया कि संस्थान में बीटेक और डिप्लोमा के लगभग 1000 से ज्यादा छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की पहल पर झारखंड के इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के छात्र...