रांची, सितम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन सोमवार को हुआ। इसमें प्रतिभागियों के बीच कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र आदित्य वत्स, रोहित सुथार, अभय आनंद, सौम्य पाराशर, अभय त्रिपाठी और अनन्य कृष्णा ने हिंदी कविता वाचन किया। इसके बाद साहित्य सुधा का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी साहित्य पर चर्चा की गई। जिसमें रांची वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ कुमारी उर्वशी सहित अन्य ने अतिथियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डीन छात्र कल्याण डॉ भास्कर कर्ण हिंदी प्रकोष्ठ के उप-हिंदी अधिकारी डॉ अमित तिवारी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष प्रो संजय कुमार झा सहित अन्य शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हि...