रांची, जनवरी 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल (ईडीसी) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ई-समिट 2025 की शुरुआत शुक्रवार को हुई। यह समिट स्टार्टअप, नेटवर्किंग और नवाचार से जुड़े विचारों पर केंद्रित है। इसके प्रमुख वक्ताओं में आशुतोष नाइक, मुस्कान संचेती, विजेंद्र चौहान, निधि बंथिया मेहता, सैराज धोंड और मुस्कान संचेती आदि शामिल हैं। मुख्य अतिथि चंद्रकांत रायपत, अध्यक्ष, रामेश्वरम समूह ने अपनी उद्यमशीलता यात्रा साझा करते हुए बताया कि किस तरह चुनौतियों को अवसरों में बदला जा सकता है। उनकी बातें युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणास्रोत रहीं। बीआईटी मेसरा के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल के संकाय प्रमुख डॉ विशाल एच शाह ने नवाचार और उद्यमशीलता के महत्व पर बात की। उन्होंने छात्रों को ...