उन्नाव, फरवरी 3 -- उन्नाव, संवाददाता। बोतल बंद पानी, कोल्ड और सॉफ्ट ड्रिंक को खरीदते समय सतर्क रहने की जरूरत है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन इनमें मिलावट से आंखें मूंदे बैठा है। बीते एक साल में एक भी नमूना नहीं भरा गया है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि इनमें मिलावट है या नहीं, इसका लोगों को कैसे पता लगेगा। स्वास्थ्य पर इनके सेवन का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो जिम्मेदार कौन होगा। यह स्थित तब है, जब बीते वर्ष 2024 के नवंबर महीने में बीआईएस ने बोतल बन्द पानी को उच्च जोखिम श्रेणी में रखा गया। इसी जनवरी के पहले सप्ताह में शासन द्वारा आदेश दिए गए थे कि पानी की सैंपलिंग करें। यह भी पता करें कि उत्पादन कहां है, लाइसेंस की स्थित क्या है। इसके बावजूद शहर के 13 से अधिक कारखानों के अलावा नवाबगंज, कांथा, पुरवा, बांगरमऊ, सोहरामऊ में स्थापित पानी प्...