भागलपुर, अगस्त 18 -- नपं अकबरनगर में रविवार को आयोजित बिहुला विषहरी पूजा को लेकर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शनिवार की देर रात मंत्रोच्चार के बीच मां विषहरी की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इसके बाद सुबह से ही भक्तों की भीड़ मां के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का उद्घाटन नपं की मुख्य पार्षद किरण देवी और विधायक ललित नारायण मंडल ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि विषहरी पूजा अकबरनगर की आस्था और परंपरा का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...