आरा, जून 21 -- बिहिया। प्रखंड परिसर स्थित बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्व विधायक मुन्नी देवी, भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा और बीस सूत्री अध्यक्ष नूतन देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रखंड स्तर पर सरकार की ओर से गठित बीस सूत्री समिति अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सेतु का काम करती है। साथ ही यह निगरानी भी करती है कि सरकार की ओर से चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाएं पात्रता रखने वालों तक पहुंच रही हैं या नहीं। मौके पर भाजपा नेता भुंवर ओझा, आदित्य कुमार, रमेश कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुशवाहा, अरविंद पांडेय, तेज नारायण सिंह, कृष्ण सिंह, अनुज सिन्हा, नंदा प्रसाद, मनोज कुमार, रामबाबू गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...