आरा, नवम्बर 27 -- बिहिया। निज संवाददाता नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में छात्रों की ओर से बाल विवाह पर प्रस्तुत किया गया। छात्राओं द्वारा लघु नाटक के माध्यम से बाल विवाह के कुप्रभाव की जानकारी दी एवं बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक किया। प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने नाटक के माध्यम से बाल विवाह के रोकथाम हेतु जागरूक किए जाने पर सभी छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हुए बाल विवाह के कारण व्यक्तिगत जीवन, सामाजिक जीवन, राजनीतिक जीवन एवं राष्ट्रीय विकास पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी दी। बाल विवाह एक सामाजिक बुराई, अभिशाप एवं कानून अपराध है। सभी छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को बाल विवाह को रोकने के लिए सदैव प्रयास करने को कहा। छात्राओं को बेहतर तरीके से उच्च शिक्षा ग्रहण करने, अपने हक अधिकार के लिए लड़ने...