आरा, जुलाई 23 -- जगदीशपुर। बिहिया-पीरो स्टेट हाईवे पर खदरा के पास जलजमाव में पूर्व विधायक भाई दिनेश ने समर्थकों संग बुधवार को धान की रोपनी कर विरोध दर्ज कराया। कहा कि वादा कर जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग न तो रोड बना रहा है और न ही जलनिकासी की ठोस व्यवस्था कर रहा है। अब संबंधित कार्यालयों में चार दिन घेरा डालो करेंगे और पांचवें दिन स्टेट हाईवे को जलजमाव के पास ही जाम कर देंगें। सुरेश सिह, हृदयानंद सिह, सत्येंद्र सिह, श्याम बहादुर सिह, नरेंद्र सिह, डिंपल यादव, हरेंद्र सिह, जगदीश सिह, राम बहादुर सिह, मंतोष सिह, संतोष मिश्र सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...