आरा, दिसम्बर 22 -- बिहिया, निज संवाददाता। नौनिहालों के भविष्य को संवारने के लिए बिहिया नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय ने कमर कस ली है। विभागीय आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और प्रधानाध्यापक सर्वेश राम के नेतृत्व में वार्ड एक और दो में विद्यालय चलो अभियान के तहत घर-घर दस्तक दी गई। बीईओ मनोज कुमार ने स्पष्ट किया कि प्रखंड के हर स्कूल में नोडल शिक्षक व कोर कमेटी गठित है, ताकि छह से 19 वर्ष का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। एचएम सर्वेश राम ने बताया कि अनामांकित बच्चों का सर्वे कर उन्हें उम्र के अनुसार प्रवेश और विशेष प्रशिक्षण देकर मुख्य धारा में लाया जा रहा है। इस मुहिम में शिक्षक लक्ष्मण चौधरी, प्रमोद कुमार, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारी और प्रशिक्षु सनोज कुमार सहित पूरी टीम मुस्तैद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...