आरा, दिसम्बर 1 -- बिहिया। निज संवाददाता नगर पंचायत बिहिया में सड़कों और गलियों में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय बिहिया की ओर से सोमवार को नगर क्षेत्र में माइकिंग कर चेतावनी जारी की गई। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में की गई उद्घोषणा में बताया गया कि अतिक्रमणकारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा शीघ्र ही हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। बता दें कि भोजपुर डीएम की ओर से जारी किये गये आदेश में बिहिया नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए नपं के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ एक टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा बिहिया चौरास्ता पर भी अतिक्रमण को हटाने के लिए बिहिया सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा एक से सात दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने के...