नोएडा, मई 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत सोमवार को सेक्टर अल्फा-टू स्थित सामुदायिक केंद्र में बिहार स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा रहे। पूर्वांचल एवं बिहार के प्रवासियों को संबोधित करते हुए शैलेंद्र मिश्रा ने आगामी बिहार चुनाव में भाजपा के विकास एवं प्रगतिशील नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज भारत सबसे युवा देश है। देश के विकास में युवाओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी तभी भारत दुनिया का सरताज बन सकेगा। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा मंडल के अध्यक्ष अर्पित तिवारी, मुकेश चौहान,सतीश गुलिया, राघवेंद्र त्रिपाठी, सुनील तुगलपुरिया, राकेश पांडे, राम कुमार मिश्रा, गजेंद्र मिश्रा, कुलदीप ति...