लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ। बिहार से भटके एक बच्चे को लखनऊ मेट्रो की टीम ने सुरक्षित रूप से चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया। मंगलवार की सुबह 08:21 बजे दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट के पास एक 13 वर्षीय किशोर मिला। सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह बिहार के सिवान जिले का निवासी है।घर से नाराज होकर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ ट्रेन से लखनऊ आया और दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा। अज्ञात व्यक्ति उसे यहां छोड़ कर चला गया। बच्चे के बैग से मिले डायरी में मौजूद पते एवं संपर्क विवरण के आधार पर उसके माता-पिता से संपर्क किया गया। पुलिस आरक्षी थाना नाका के सहयोग से चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर को प्रातः 10:14 बजे बच्चे को सुरक्षित सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...