सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- बैरगनिया, एक संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा ने कहा बिहार का चुनाव इस बार काफी महत्वपूर्ण है, चूंकि सरकार बदलेगी और मोदी का घमंड चूर-चूर होगा। खेड़ा रविवार को प्रियारानी राय डिग्री कॉलेज के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रीगा की जनता मतदान कर बिहार में महागठबंधन की सरकार लाएगी, जो युवाओं को नौकरी, सुरक्षा सहित बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाकर देश में उसकी अलग पहचान कायम करेगी। इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने कहा कि अमित कुमार टुन्ना जात-पात, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर रीगा की जनता की सेवा करते आ रहे हैं। आपके वोट से जीतकर सिर्फ विधायक ही नहीं मंत्री बनेंगे। बिहार का चुनाव इस बार केंद्र की मोदी सरकार के पैर के नीचे से जमीन खिसकाने जा रही है।...