मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जयपुर के पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में 14 से 17 जून तक होने वाले सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप के लिए बिहार वुशू टीम शुक्रवार को जयपुर रवाना हो गई। यह जानकारी बिहार वुशू एसोसिएशन की महासचिव सुमन मिश्रा ने दी। टीम: वैष्णवी कुमारी, आनंद कुमार, आश पाहुजा, वेदांत श्लोक, शलीफ इस्लाम, ईशा मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, गेशू कुमारी, सपना कुमारी, शिवम कुमार, कुमार आनंद, राजा कुमार, रूबाब रब्बानी व शृष्टि कुमारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...