किशनगंज, सितम्बर 27 -- किशनगंज। एक संवाददाता गुरुवार की देर शाम राष्ट्रीय जनता दल किशनगंज की ओर से राज सरकार परिवर्तन संकल्प सभा का आयोजन पोठिया, चिचुआबाड़ी चौक किशनगंज में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मोहम्मद फरहान आलम ने किया। जिसके मुख्य अतिथि बिहार बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु,विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल एवं राजद नेता डॉक्टर नितेश यादव थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए बिहार बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बिहार में जनता ने मन बन चुका है कि इस बार बिहार में तेजस्वी की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि किशनगंज के लोग कमाने के लिए दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं और सरकार पलायन को रोकने में असफल है। कार्यक्रम में उपस्थित अल्पसंख्यक सेल ...