पटना, जनवरी 31 -- बिहार की लंबित सड़क परियोजनाओं पर केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को तलब किया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर उन नेशनल हाईवे परियोजनाओं की सूची मांगी है जिस पर काम शुरू नहीं हो सका है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 16-17 फरवरी को दिल्ली में बिहार की इन परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। खासकर वैसी परियोजनाएं जिसकी लागत 100 करोड़ से अधिक है, उसकी नियमित तौर पर निगरानी केंद्र सरकार के स्तर पर होगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), मंत्रालय और बिहार सरकार के एनएच डिविजन की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत सड़क परियोजनाएं और उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की ...