दरभंगा, फरवरी 8 -- दरभंगा। दिल्ली के संसद भवन में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल बिहार के मंत्रियों व सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। उन्होंने आम बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं करने के लिए पीएम के प्रति आभार जाताया। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मखाना की माला व मिथिला पेंटिंग देकर पीएम का अभिनंदन किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और मिथिला के लिए नव विश्वकर्मा साबित हो रहे हैं। उनके शासन में मिथिला का कायाकल्प हो रहा है। डॉ. ठाकुर ने मिथिला क्षेत्र और बिहार को बजट में दी गई प्राथमिकताओं के लिए पीएम का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट जन आकांक्षाओं व जन कल्याण को समर्पित है। विकास की द...