पटना, नवम्बर 9 -- भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार वोट चोरी से लगातार लड़ रहा है। यह मुद्दा खत्म नहीं हुआ है। पहले चरण के चुनाव में 65.08 प्रतिशत मतदान को ऐतिहासिक बताया और कहा कि लोग संविधान बचाने के साथ अपने वोट के अधिकार को बचाने के लिए आगे आए। रविवार को पार्टी विधायक के बेली रोड स्थित आवास में आयोजित प्रेसवार्ता में भाकपा माले महासचिव ने कहा कि हम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़े, इस चुनाव में बदलाव की स्पष्ट लहर है। एनडीए के नेताओं में इसकी घबराहट देखी जा सकती है। तभी प्रधानमंत्री कट्टा की बात कर रहे हैं, जबकि इंडिया गठबंधन अपने संकल्प पत्र को लागू करने की बात कर रहा है। उन्होंने पहले चरण की 121 सीटों पर इंडिया गठबंधन के पक्ष में अधिक वोट मिलने का दावा किया। उन्होंने मतदान प्रतिशत में वृद्धि को बदलाव की ...