कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार। निज संवाददाता अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा जिला कार्यालय में अध्यक्ष अरविंद पटेल की अध्यक्षता में बिहार विभूति सर गणेश दत्त की 159 वीं जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करने के बाद वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार ने कहा कि समाज सेवा और शैक्षिक उत्थान के क्षेत्र में सर गणेश दत्त का योगदान कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। 1933 में उन्हें पटना विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली थी। 1897 से 1904 तक जिला न्यायालय पटना 1904 से 1916 तक कोलकाता उच्च न्यायालय तथा 1916 से 1922 तक पटना उच्च न्यायालय में वकालत की। 1928 में सर की उपाधि से नवाजा गया। कई शैक्षणिक संस्थाओं की नींव राखी जिसका लाभ बिहार के विद्यार्थी उठा रहे हैं। मंत्री के रूप में इन्हों...