कटिहार, मई 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एनआईसी सभागार में संपन्न हुई, जिसमें कटिहार जिला के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य ईवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी), मतदान प्रतिशत में वृद्धि, मतदान केन्द्र स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, निर्वाचक सूची का अद्यतन तथा लिंग अनुपात सुधार जैसे विषयों पर चर्चा करना था। राजनीतिक दल अपने स्तार से दें बीएलए की सूची: जिलाधि...