गया, दिसम्बर 7 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता और गया नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, जो बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हैं, सोमवार को अपने प्रथम गया आगमन पर शहर पहुंचेंगे। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला गया दौरा होगा। उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है। स्वागत समारोह को ऐतिहासिक और विशेष बनाने के उद्देश्य से रविवार को सक्रिट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें गया नगर विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता श्री विकास कुमार ने की। उन्होंने बताया कि रामशिला मोड़, तुतबाड़ी मोड़, दुखहरणी मंदिर मोड़, टॉवर चौक, रमना रोड, पितामेश्वर, कोइरीबारी, भगत सिंह चौक, चाँद चौराहा मोड़, समीर तकिया, दुर्गा स्थान, गया कॉलेज, आशा सिंह मोड़ और अन्य प्रमुख स्थलों पर भाज...