चंदौली, जनवरी 29 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के समाजसेवी गोपाल जायसवाल की पुत्र वधू दामिनी जायसवाल का बिहार के लोक सेवा आयोग में प्रखंड कृषि अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। सोमवार की देर शाम रिजल्ट जारी होने पर कस्बा सहित परिजनों में हर्ष है। दामिनी जायसवाल की प्राथमिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से करने के बाद बीएचयू से एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है। सफलता का श्रेय माता पिता के साथ ससुर और पति को दिया। कस्बा के गोपाल जायसवाल के बेटे गौरव जायसवाल की शादी बिहार के मोहनिया डेढ़खीली कस्बा के विनोद जायसवाल की पुत्री दामिनी जायसवाल से वर्ष 2019 में शादी हुई। दामिनी जायसवाल की प्रारंभिक शिक्षा बिहार के नवोदय विद्यालय से हुई। बीएचयू से बीएससी और एमएससी करने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग में चयन होने के लिये तैयारी में जुट गयी। पांचवी बार प्रखं...