देवरिया, नवम्बर 9 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार के समीप से मुखबिर की सूचना पर बाइक पर बोरी में लाद कर बिहार ले जा रहे शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार शनिवार को खामपार थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार के शिवाजी चौक के समीप से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए तस्करों के पास से तीन बाइक पर तीन बोरी बंटी बबली शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज की है। पूछताछ के दौरान तस्करों की पहचान गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के घूरवंतरिया निवासी मंटू यादव पुत्र राम बच्चन यादव व इसी थाना क्षेत्र के बंतरिया निवास...