लखीसराय, जुलाई 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार लर्निंग वीक 11 से 17 जुलाई को सफलता पूर्वक आयोजित करना तथा मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था। मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया यह अभियान न केवल कर्मचारियों के कौशल विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता को भी सुनिश्चित करेगा। बिहार लर्निंग वीक के दौरान, मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत आईजीओटी ऐप के माध्यम से सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। ...