मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। हैदराबाद में 28 नवंबर से होने वाले नेशनल रोप स्किपिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम बुधवार को रवाना हो गई। बिहार रोप स्किपिंग एसोसिएशन के महासचिव भरत साहू ने बताया कि बिहार अंडर-11 टीम में दिविषा, रिद्धि राज, सोनाक्षी, शांतनु, वैभव राठौर, अंश कुमार व आर्यन राठौड़, अंडर-14 में इशिका, अंजली, नेहा व आशिता, अंडर-19 में वर्षा, सेजल, भारती, अपराजिता, अनुज व ईशान शामिल हैं। कोच के रूप में सोनाली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...