नई दिल्ली, जनवरी 23 -- बिहार कांग्रेस में टूट की खबरें आम हो गई हैं। छह में तीन विधायकों के नीतीश कुमार के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है। दही चूड़ा भोज में एक भी विधायक पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम नहीं पहुंचे। पटना में सियासी हलचल के बीच दिल्ली में आज मंथन होने वाला है। राहुल गांधी ने सभी विधायक समेत बिहार कांग्रेस के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है जहां मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक होगी। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी बिहार के सभी विधायकों के साथ एक-एक कर बात करेंगे। चुनावी नतीजों के बाद बिहार नेतृत्व से एमएलए नाराज बताए जा रहे हैं। इधर बिहार कांग्रेस प्रवक्ता असीतनाथ तिवारी ने दावा किया है कि विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए बैठक पर एनडीए राजनीति कर रहा है। दिल्ली में खरगे के आवास पर बिहार कांग्रेस के नेताओं की शाम साढ़...