दरभंगा, अक्टूबर 31 -- बिरौल/मनीगाछी, हिटी। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में हर विभाग में भ्रष्टाचार और लूट है। पांच साल तक जनता को लूटते रहे और अब 5-10 हजार रुपए देकर वोट मांग रहे हैं। वे गुरुवार को गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खोरागाछी स्टेडियम में 'बिहार बदलाव सभा' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपने अपने यहां से भाजपा के सांसद-विधायक को 20-25 साल तक जिताया, लेकिन फिर भी स्थिति नहीं सुधरी है। हमारे बच्चे अभी बहुत मुश्किल से छठ में घर आए हैं। अगर आपने उनके लिए वोट नहीं दिया तो वे फिर से पीठ पर बोरा रखकर वापस जाने के लिए मजबूर होंगे और अगले पांच साल तक यह स्थिति नहीं सुधरेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी को बिहार से बहुत समर्थन मिला। बिरौल और दरभंगा से भी आपने उन्हें वोट दिया, लेकिन मोदी जी ने फैक्ट्री गुजरात...