मधुबनी, जून 15 -- बिहार के मधुबनी से भाजपा सांसद अशोक यादव के बेटे विभूति कुमार यादव के लापता होने की खबर सामने आई है। परिजनों के मुताबिक विभूति सुबह करीब 8 बजे घर से निकला था, फिर दोबारा घर नहीं लौटा है। जिसको लेकर लहेरियासराय थाने को गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस सांसद बेटे की तलाश में जुट गई है। विभूति दिल्ली में लॉ की पढ़ाई करते हैं। घर से बाहर जाने के दौरान अपना फोन भी छोड़ गए थे। जिसके बाद से अब परिजन भी चिंता में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...