नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद एनडीए में शनिवार को नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई। सुबह पटना में लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की तो शाम को दिल्ली में जदयू व भाजपा के नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। शनिवार शाम को जदयू नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह के आवास पर हुई इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। भाजपा के बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने भी अमित शाह से मुलाकात की है। बिहार चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने के बाद एनडीए ने नई सरकार के गठन को लेकर आपकी बातचीत शुरू कर दी है। समझा जाता है ...