नई दिल्ली, जून 3 -- बिहार के शिक्षा विभाग ने ऐच्छिक तबादला के लिए आवेदन देने वाले 1.90 लाख शिक्षकों को आवेदन वापस लेने का मौका दिया है। मंगलवार को शाम लगभग 6.30 बजे ई शिक्षा कोष पोर्टल खोल दिया गया। पोर्टल खोलते ही शिक्षकों ने आवेदन वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इससे अन्य शिक्षकों को तबादला का विकल्प बढ़ जाएगा। तबादला पाने वाले 1.30 लाख शिक्षकों में से उनको इससे विशेष राहत मिलेगी, जो तबादला वाले विद्यालय से संतुष्ट नहीं हैं। अब वे चाहते हैं कि अभी स्कूल में ही बने रहें। ऐसे शिक्षक आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर ई शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन वापस ले सकते हैं। शिक्षा विभाग ने ऐच्छिक तबादला के लिए आवेदन देने वाले 1.90 लाख शिक्षकों को अपना आवेदन वापस लेने का मौका दिया है। तबादला संबंधी आवेदन वापस लेने के लिए आज ई शिक्षा कोष पोर्टल खुल जाएगा। ...