औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले जनादेश और मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद स्थानीय राजनीतिक प्रतिनिधियों ने नई सरकार पर विश्वास व्यक्त किया है। नगर मंडल अध्यक्ष श्याम पाठक और नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंभू कुमार ने कहा कि गठबंधन द्वारा प्रस्तुत नेतृत्व राज्य को तेज रफ्तार विकास की ओर ले जाएगा। श्याम पाठक ने कहा कि गठित मंत्रिपरिषद में सभी वर्गों और समुदायों का प्रतिनिधित्व शामिल है, जिससे सरकार की कार्यपद्धति में संतुलन और सहभागिता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कार्यशैली सदैव विकासोन्मुख रही है और उनकी भूमिका राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होती रही है। भाजपा कोटे से शामिल सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्न्हा के विभागीय दायित्व ग्रहण करने पर उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीम प्रदेश में प्रशासनिक मजबूती और य...