हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 11 -- Lightning Strike in Bihar: बिहार में मॉनसून सीजन से पहले ही वज्रपात डराने लगा है। आकाशीय बिजली गिरने से पिछले साल अप्रैल महीने में दो लोगों की मौत हुई थी। वहीं, इस साल अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही ठनका गिरने से मौत का आंकड़ा 43 पहुंच गया है। वज्रपात के मामले में बिहार अधिक संवेदनशील राज्य है। यहां हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 9 सालों में अब तक 2371 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। आइए जानते हैं कि वज्रपात क्यों होता है। बादलों में पानी के छोटे-छोटे कण होते हैं, जो वायु की रगड़ की वजह से आवेशित हो जाते हैं। कुछ बादलों पर पॉजिटिव चार्ज हो जाता है, तो कुछ पर निगेटिव। आसमान में जब दोनों तरह के बादल एक-दूसरे से टकराते हैं तो तेज आवाज के...