अलीगढ़, जुलाई 26 -- फोटो.. सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सपाइयों को एकजुट रहने को कहा संविधान बचाने के लिए आपसी लड़ाई को बंद कर एकता व मजबूती लानी होगी भाजपा ने 14 सालों में देश को कुछ नहीं दिया, भाजपा केवल नफरत फैलाने का काम कर रही अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बिहार में वोट चुराने का काम कर रही है। भाजपा को भनक लग गई है कि वह बिहार की सत्ता से बाहर हो रहे हैं। इसीलिए वहां पर गतिरोध पैदा किया जा रहा है। शनिवार को आरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी की ओर आयोजित संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इ...