मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम नगर में कोतवाली के सामने एकत्र होकर बिहार प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की बंपर जीत पर जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं और आतिशबाजी छोड़कर प्रसन्नता व्यक्त की। सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बिहार में एनडीए की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा गठबंधन यही इतिहास बनाएगी। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि बिहार की जनता ने विपक्षी पार्टियों को सबक सिखा दिया है। इस कार्यक्रम में ठाकुरद्वारा ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, अमित कुमार चौहान, मनोज कुमार चौहान, जिला उपाध्यक्ष डॉ ओमपाल सैनी, भाजपा मीडिया...