खगडि़या, अगस्त 2 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जनसुराज अभियान की प्रमुख नीतियों और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुमार वरुण ने की। जबकि मंच संचालन विधानसभा प्रभारी कमलेश पटेल ने की। इस दौरान जिला संगठन प्रभारी अरुण कुमार सिंह, श्याम प्रसाद यादव, गुड्डू शर्मा, युवा नेता गौतम कुमार, महिला जिलाध्यक्ष काजल कुमारी आदि उपस्थित रही। इस दौरान अपने सबोधन में जयंती पटेल ने कहा कि बिहार के मौजूदा हालात बेहतर नहीं हैं। बिहार की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और पलायन जैसे मुद्दों से त्रस्त है। इस दौरान उन्होंने जनसुराज के शिक्षा सुधार योजना, रोजगार सृजन मिशन के तहत स्थानीय संसाधनों और कुटीर उद्योग...