जौनपुर, नवम्बर 17 -- शाहगंज। लायंस क्लब खुशबू की बैठक में रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर जश्न मनाया। इस दौरान संस्था की नई कार्यकारिणी की टीम गठित की गई। सदस्यों को चार्टर पिन, चार्टर मेम्बर सर्टिफिकेट और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि मनीष अग्रहरि और विशिष्ट अतिथि मनोज पांडेय मौजूद रहे। संचालन तथा आभार सचिव आराधना अग्रवाल ने किया। बैठक में बोर्ड ऑफ मेंबर कुसुम आर्य, बुलबुल अग्रहरि, सुनीता अग्रवाल, जागृति चित्रवंशी, प्रथम उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, द्वितीय उपाध्यक्ष सिम्मी अग्रहरि, तृतीय उपाध्यक्ष सपना गुप्ता, नूपुर अग्रहरि, रुबी अग्रहरि, सीमा अग्रहरि, सपना जायसवाल, निहारिका जायसवाल, ऋषिराज जायसवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...