पटना, दिसम्बर 9 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच, सक्रिय नेतृत्व और निरंतर मॉनिटरिंग का ही परिणाम है कि आज बिहार औद्योगिक निवेश के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। जिस बिहार को वर्षों तक अवसरविहीन बताकर बदनाम किया गया, वही बिहार अब उद्योगों के जाल से आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव तैयार कर रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। निवेशकों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। इससे औद्योगिक पार्क, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, टेक्सटाइल हब, स्टार्ट-अप और सूक्ष्म उद्योग के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...