पटना, मार्च 9 -- केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस में कितनी एकजुटता है यह तो साफ दिख रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के विधानसभा चुनाव बाद सरकार बनाने के दावे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल कहने भर की बात है। सत्ता के लालच में जो लोग एकजुट हुए हैं, वह कभी देशहित में नहीं सोच सकते। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री पर सवाल उठाने वाले व्यक्ति का ना तो दिमाग ठीक है और ना ही आंख ठीक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जो काम किया है वह अभूतपूर्व है। जमीन पर विकास कार्य आगे बढ़ रहा है। जिन्हें यह विकास नजर नहीं आता उन्हें दिन में नहीं दिखाई पड़ने वाली बीमारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...