बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- राजगीर में कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन फोटो: राजगीर मंत्री-राजगीर की मेयार पंचायत में मंगलवार को योजनाओं का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार। राजगीर, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को प्रखंड की मेयार पंचायत के विभिन्न गांवों में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले सड़कों पर नंगा नाच होता था। जंगलराज का माहौल है। आज पूरे बिहार में अमन-चैन का माहौल है। अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों में पीसीसी ढलाई, नाली निर्माण, पेवल ब्लॉक बिछाने, बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण, ईंट सोलिंग आदि का काम किया जा रहा है। बिहार में विकास की गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही है। गांवों को शहर का रूप दिया जा रहा है। आमलोगों को बिजली, पानी, सड़क, नाली-...