औरंगाबाद, मई 25 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। झारखंड राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता इंजीनियर श्यामदास सिंह ने कहा है कि बिहार की जनता मौजूदा नीतीश सरकार से पूरी तरह निराश हो चुकी है और अब राज्य में बदलाव का मूड है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी। शनिवार को शहीद प्रमोद सिंह चौक, दाउदनगर के समीप आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जब महागठबंधन की सरकार 18 महीनों के लिए बनी थी, उस दौरान रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक पहल की थी। वर्तमान सरकार इन मोर्चों पर विफल रही है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सड़कों की स्थिति दयनीय है और स्वास्थ्य सेवाएं संतोषजनक नहीं हैं। बिहार से पलायन रोकना और युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए ...