मुजफ्फरपुर, जून 24 -- कटरा, एक संवाददाता। एनडीए की सरकार बिहार को बर्बाद करके रखे हुई है। पूरे राज्य को बेरोजगारी की ओर धकेल दिया गया है। सूबे में चारों ओर अपराध का बोलबाला है। इससे छुटकारे के लिए अब बिहार में बदलाव लाना जरूरी है। ये बातें भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को कटरा प्रखंड की कटाई पंचायत के उफरौली बाजार में हुई सभा में कही। पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रम 'बदलो सरकार, बदलो बिहार के तहत हुई विधानसभा स्तरीय बिहार जनसंवाद सभा का संचालन पार्टी के औराई-कटरा प्रखंड के सचिव मनोज कुमार यादव ने किया। इस दौरान महासचिव ने कहा कि वर्तमान में आरएसएस का कोटा चल रहा है। इससे ही विश्वविद्यालयों में नियुक्तियां हो रही हैं। थाने और पुलिस में भी आरएसएस के लोगों को वरीयता दी जा रही है। कहा कि देश में डॉ. आंबेडकर के नाम पर संवि...