पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया। राजद के जिला प्रवक्ता डॉक्टर आलोक राज ने कहा कि पूर्णिया की धरती से उठी वोटर अधिकार यात्रा अब सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि बदलाव का बिगुल बन चुकी है। यह यात्रा इतिहास की उस पगडंडी पर कदम रख चुकी है जहाँ से आने वाले बिहार की राजनीति नई शक्ल लेने वाली है। डॉ. आलोक राज ने जोरदार आवाज में कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा ने साबित कर दिया है कि जनता अब मौन दर्शक नहीं, बल्कि बदलाव की निर्णायक शक्ति है। यह यात्रा जनता की जुबान बन चुकी है और सत्ता के अहंकार को चुनौती देती हुई आगे बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...