पटना, नवम्बर 5 -- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा है कि बिहार में बदलाव की बयार चल रही है। यह चुनाव बिहार का भविष्य तय करने वाला है। यह किसी की सरकार बनाने या हटाने का नहीं, बल्कि बिहार को बेहतर बनाने का चुनाव है। बिहार को नंबर वन बनाने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी है। मुकेश सहनी ने लोगों से अपील की कि गुरुवार को अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों से बाहर निकलें और अपने-अपने मतदान केंद्र तक पहुंचकर मतदान करें। राज्य की जनता 20 साल से एनडीए की सरकार देख चुकी है। बिहार में बदलाव के बाद नई सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। बिहार में लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए युवा तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनना जरूरी है। बिहार में अब विजन वाली सरकार की जरूरत है। ‎

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...