बेगुसराय, जुलाई 6 -- बखरी, निज संवाददाता। जनसुराज पार्टी की ओर से रविवार को राटन पंचायत के आद्रा भवन में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राटन पंचायत के उपमुखिया अजीत कुमार ने की। मंच संचालन जिला महासचिव तुफैल अहमद खान ने किया। पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम ने कहा कि बिहार को बदलाव की जरूरत है और जनसुराज पार्टी इसके लिए एक मजबूत विकल्प बनकर उभर रही है। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी और ईमानदार नेतृत्व के जरिए ही सच्चे विकास की नींव रखी जा सकती है। प्रमंडल संयोजक संजय गौतम ने कहा कि युवाओं को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं देना पार्टी की प्राथमिकता है। कुशेश्वर भगत ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि जब तक राजनीति से अपराध और पैसे का खेल खत्म नहीं होगा, तब तक सच्चा विकास संभव नहीं है। सभा को प्रमुख शिवचंद पासवा...