भागलपुर, सितम्बर 22 -- गोराडीह प्रखंड के गरोहोतिया में रविवार को राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता सह झारखंड सरकार में उद्योग मंत्री संजय कुमार यादव शामिल हुए। इस मौके पर वे केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों को ठग रही हैं। लेकिन जैसे ही तेजस्वी की सरकार बनेगी, बिहार का चौमुखी विकास होगा। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही हर गरीब महिलाओं को माई-बहन योजना का लाभ मिलने लगेगा। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. सज्जाद आलम, जिप प्रतिनीधि मून, बासुकी यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...