पटना, अगस्त 27 -- भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव बिहार में बदलाव का चुनाव है। 17 अगस्त को सासाराम में जब यात्रा की शुरुआत हुई, तब हमने कहा था कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एक बड़े जनांदोलन की शुरुआत है। आज इस आंदोलन की गूंज और इसका नारा वोट चोर, गद्दी छोड़ बिहार में ही नहीं, देशभर में सुनाई देने लगी है। बुधवार को जारी बयान में माले महासचिव ने दावा किया कि जनता की एकजुटता के सामने करीब 20 प्रतिशत मतदाताओं के नाम काटने की साजिश नाकाम हुई। वोटर अधिकार यात्रा के साथ बिहार की जनता की उम्मीदें जुड़ चुकी हैं। बदलाव का यह संकल्प लगातार फैल रहा है। उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत है सजग और एकजुट रहने की है। हम सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की इस लड़ाई को हर हाल में अंजाम तक पहुंचाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...