पटना, जनवरी 24 -- राजद सांसद संजय यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में 20 वर्षों के शासन में 70 हजार से अधिक हत्याएं हुई हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट से इसकी पुष्टि होती है। मुजफ्फरपुर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा को जलाकर मार दिया गया। शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में राजद सांसद ने कहा कि चुनाव के समय दिल्ली से आने वाले नेता 'जंगलराज' की कोरी कल्पना वाली कहानियां सुनाकर लोगों को डराते हैं, जबकि हकीकत में अपराध का ग्राफ उन्हीं की सरकार में सबसे ऊपर रहा है। आरोप लगाया कि चुनाव प्रबंधन और वोट खरीदने के लिए 41 हजार करोड़ बांटे गए। थानों में आज भी पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। पुलिस का दोष सिद्धि दर निराशाजनक है। किसी अपराधी की गिरफ्तारी होती भी है, तो वह दो महीने में जमानत पर बाहर आकर फिर से वारदात को अंजाम देने लगता है। स...